भीलवाड़ा _ भीलवाड़ा जिले के आसींद उपखंड क्षेत्र के शंभूगढ़ कस्बे के पास खारी नदी में डूबने से 2 युवकों की मौत हो गई है जिसमें से दोनो युवको के शव बाहर निकाल दिया जहा दोनों युवक शंभुगढ थाना क्षेत्र के आमेसर गांव निवासी पवन वैष्णव,राजू बलाई के रूप में पहचान हुई है।
पिछले दिनों हुई बरसात के बाद खारी नदी में पानी की आवक हुई है जहां शंभूगढ़ कस्बे में सागस बाबा के स्थान पर एनिकट बना हुआ है जहां ऐनिकट में शभुगढ़ थाना क्षेत्र के आमेसर गांव निवास पवन वैष्णव व राजू बलाई स्नान कर रहे थे जहा नहाते समय अचानक गहरे गड्ढे में चले जाने के कारण दोनों युवक पानी में डूब गए । पास ही ना रहे अन्य युवकों को डूबने का पता चला जिस पर युवको ने ग्राम वासियों व पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही शंभूगढ़ थाना पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से तलाश शुरू की। जहां दोनो युवको के शवो को बाहर निकाल लिया
जहां शभुगढ़ थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह रावत ने कहा कि शंभूगढ़ कस्बे के पास ही खारी नदी गुजर रही है जहां पिछले दिनों हुई बरसात के बाद खारी नदी में पानी की आवक हुई थी । शंभूगढ़ सगस जी के स्थान के पास ऐनिकट बना हुआ है जिसमें आज दोपहर को थाना क्षेत्र के आमेसर गांव निवासी 22 वर्षीय पवन वैष्णव व 20 वर्षीय राजु बलाई नदी में बने ऐनिकट में ना रहे थे इसी दौरान अचानक गहरे गड्ढे में चले जाने के कारण दोनों डूब गए । सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे
7 साल बाद आया नदी में पानी- आसींद क्षेत्र से गुजरने वाली खारी नदी में 7 साल बाद पानी आने से ग्रामीणों में उत्साह है जहां शभुगढ़ कस्बे के निकट बने ऐनिकट में क्षेत्र से काफी युवा नहाने आ रहे हैं जहां आमेसर गांव निवासी दोनों युवक आज इस ऐनिकट में नहाने के लिए आए और दोनों युवकों की डूबने से मौत हो गई। वर्ष 2017 में खारी नदी पानी आया था इस बार हाल ही में 14 अगस्त को हुई बरसात के बाद 18 अगस्त को शंभूगढ़ कस्बे के निकट नदी का पानी पहुंचा था।
Social Plugin