भीलवाड़ा -भीलवाड़ा की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए शाहपुरा जिले की बनेड़ा थाने के सहायक उप निरीक्षक को एक्सीडेंट के मामले में त्वरित कार्रवाई कर जल्द न्यायालय में चालान पेश करने के एवरेज में 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जहां भीलवाड़ा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराज सिंह चारण ने कहा कि शाहपुर जिले की बनेड़ा थाने में तैनात सहायक उप निरीक्षक मदनलाल वैष्णव के खिलाफ भीलवाड़ा एसीबी को परिवादी द्वारा शिकायत दी। जहां शिकायत में परिवादी ने बताया कि एक्सीडेंट के प्रकरण में कारवाई कर न्यायालय में जल्द चालान पेश करने के एवज में आरोपी मदनलाल वैष्णव सहायक उप निरीक्षक ने 15 हजार रूपये रिश्वत की मांग की थी जिस पर एसीबी टीम ने सत्यापन करवाया ओर आज बड़ी कार्रवाई करते हुए परिवादी ने सहायक उप निरीक्षक मदनलाल वैष्णव को 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
शिकायत के सत्यापन के दौरान भी ली थी रिश्वत- जहां भीलवाड़ा के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराज सिंह चारण ने कहा कि एसीबी ने जब पारिवादी की शिकायत का सत्यापन कराया इस दौरान परिवादी से सहायक उप निरीक्षक ने 3000 की रिश्वत भी वसूल की थी जहां एसीबी ने मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ कर रही है वहीं आरोपी सहायक उप निरीक्षक के मकान व अन्य जगहों पर तलाशी ली जा रही है।
Social Plugin