नगर परिषद बनने के बाद भी नहीं हो रही है नाले की सफाई, एटीएम के पास भी सफाई न होने से ग्राहक हो रहे हैं परेशान

शाहपुरा पेसवानी | शाहपुरा नगर परिषद क्षेत्र के व्यस्ततम चैराहे कलिंजरी गेट पर स्थित बैंक के एटीएम के पास पिछले लंबे समय से सफाई व्यवस्था न होने के कारण वहां नाले में कचरा जमा हो गया है। इस स्थिति से आसपास के दुकानदारों और एटीएम में आने वाले ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
चैराहे के पास बैंक के एटीएम के बाहर स्थित नाले में गंदे पानी और गंदगी से वहां दुर्गंध फैल रही है। इसके कारण दुकानदारों और ग्राहकों को वहां रुकना मुश्किल हो रहा है। यह चैराहा शहर का सबसे व्यस्ततम स्थान होने के कारण दिन भर वाहनों की आवाजाही भी इसी के बाहर से होती रहती है। साथ ही, दिन भर लोगों की भीड़ आसपास के दुकानों और चैराहे पर जमा रहती है।
नगर परिषद की उपसभापति राजीदेवी धाकड़ का निवास भी इसी चैराहे के पास है। इसके बावजूद यहां सफाई व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है। इससे नगर परिषद की सफाई शाखा की कार्य प्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय निवासियों और व्यापारियों ने नगर परिषद से जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था में सुधार करने की मांग की है ताकि उन्हें इस समस्या से निजात मिल सके। शहर के अन्य इलाकों में भी सफाई व्यवस्था में कमी देखने को मिल रही है। लोगों का कहना है कि नगर परिषद बनने के बाद भी स्थिति में कोई खास सुधार नहीं हुआ है। इससे लोगों की नाराजगी बढ़ती जा रही है और वे नगर परिषद से ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।
स्थानीय निवासी और व्यापारियों का कहना है कि नगर परिषद को नियमित रूप से सफाई करवानी चाहिए और नालों की सफाई के लिए विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही स्थिति में सुधार नहीं होता है तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। नगर परिषद की सफाई शाखा को इस मामले पर ध्यान देना चाहिए और साफ-सफाई की व्यवस्था को बेहतर बनाना चाहिए ताकि शहर के लोगों को साफ-सुथरा वातावरण मिल सके।