पति कम पढ़ा लिखा तो पत्नी ने जहर देकर ही पति की कर दी हत्या।
भीलवाड़ा -पति-पत्नी का रिश्ता अटूट होता है और जब शादी के बंधन में बधते हैं तो अग्नि की साक्षी में सात वचनों के सात फेरे व प्रण लिए जाते हैं। मगर वर्तमान दौर में पति-पत्नी के रिश्तों में ही दरारें आने लग गई है जहां भीलवाड़ा जिले के सदर थाना क्षेत्र के धुमडास गांव में एक कलयुगी पत्नी ने अपना पति कम पढ़ा लिखा होने के कारण जहर देकर हत्या कर डाली। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
जहां भीलवाड़ा के सदर थाना प्रभारी उगमा राम ने कहा कि थाना क्षेत्र के धुमडास गांव निवासी नारायण गाडरी ने 15 जून को रिपोर्ट दी जिसमें लिखा की 3 जून को रात 9:30 बजे मेरे भाई मदन गाडरी को उसकी पत्नी टीना गाड़ी ने जहरीली (सेलफास) की गोलियां खिला दी है इससे मदन की तबीयत खराब होने से पहले उनको भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया इसके बाद मदन का उदयपुर इलाज के दौरान 6 जून को मृत्यु हो गई । इस मामले में हमने मामला दर्ज किया और जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश पर विशेष टीम का गठन कर अनुसंधान किया तो अनुसंधान के दौरान हमारे सामने बहुत रोचक तथ्य सामने आए। जिसमें मदन गाडरी व उसकी पत्नी वंदना उर्फ टीना का विवाह आटा-साटा प्रथा के तहत हुआ था। वंदना (टीना) ने बी ए की पढ़ाई कर रही थी जबकि मदन कम पढ़ा लिखा था और फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था इस कारण टीना मदन को पसंद नहीं करती थी। वही टीना आटा- साटा के तहत अपने छोटे भाई का रिश्ता यथावत रखना चाहती थी व स्वयं अन्यत्र नाता विवाह करना चाहती थी इसीलिए अपने पति मदन गाडरी को जहरीली सल्फास की गोलियां खिलाकर हत्या की है इस मामले में हमने मदन गाडरी की पत्नी टीना को गिरफ्तार कर लिया है।
Social Plugin