भीलवाड़ा -शाहपुरा जिले के फुलिया कला कस्बे मे रविवार देर रात एक अज्ञात बजरी से भरे ट्रेक्टर ने एक अधैड को कुचल दिया जिसके कारण अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई । आक्रोशित कस्बे वासियों ने आज फुलिया कस्बे के पुलिस थाने के बाद जाम लगाकर 50 लाख मुआवजा सहित हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए पास ही गुजरने वाली नदीयो से अवैध बजरी दोहन पर लगाम लगाने की मांग की है ।
जहां फुलिया कला थाना प्रभारी देवराज सिंह ने कहा कि रविवार देर रात फुलिया कला कस्बे के रहने वाले 55 वर्षीय किसान रामलाल पिता हरदेव अपने घर से रात्रि को खेत पर खरीफ की फसल की रखवाली करने निकला था जहा आज सुबह तक किसान अपने घर पर वापस नहीं पहुंचने पर परिजनों ने तलाश शुरू की । जहा किसान घायल व्यवस्था मे खेत के पड़ोस में ही पड़ा मिला जहां परिवारजनो ने उनको शाहपुरा जिला अस्पताल लेकर गये इसी दौरान रास्ते में ही किसान रामलाल की मौत हो गई सूचना मिलते ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे ओर ग्रामीणों में आक्रोश छा गया ।
थाने के बाहर लगाया जाम - आक्रोशित ग्रामीणों ने फुलिया कला पुलिस थाने के बाहर जाम लगाकर पास ही गुजर रही नदियों में अवैध बजरी के दोहन पर लगाम लगाने के साथ ही मृतक के परिजनों को 50 लाख मुआवजा व हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं
रोड पर लगा जाम -आकर्षित ग्रामीणों ने फुलिया कला थाने के बाहर जाम लगा दिया जिसके कारण मौके पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया । सूचना मिलते ही शाहपुरा जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा भी मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों से समझाइस कर रही है वही एफ.एस.एल टीम जहां किसान घायल अवस्था में मिले है उनके साक्ष्य जूटा रही है।
Social Plugin