भीलवाड़ा- पुलिस द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर आज 4 घंटे डोमिनेशन अभियान चलाया जिसके तहत स्थाई वारंटी, चोरी ,नकबजनी, मारपीट ,अवैध मादक प्रदार्थ, अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब ,भू माफिया सहित अन्य मामलों में जिले भर में 191 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
जहां भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने कहा कि भीलवाड़ा जिले में एच.एस., स्थाई वारंटी, मफरूर, सामान्य प्रकरणों में वांछित चोरी, नकब्जनी ,मारपीट, अवैध मादक पदार्थ ,अवैध शराब , भूमाफिया, संपत्ति संबंधी अपराध,लूट व चालान सुधा अपराधियों की पकड़ने के लिए आज अल सुबह से एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया इस अभियान में 82 टीमे फील्ड में मौजूद रही इन टीमो में 353 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा जिले में 218 स्थान पर दबिश दी गई। अभियान के तहत माण्डल पुलिस ने 363 किलो डोडा चूरा व जिले भर में दो प्रकरण आबकारी एक्ट वह एक प्रकरण एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया गया वही अभियान में 191 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
एसपी कर रहे है लगातार कार्रवाई- भीलवाड़ा जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत लगातार कारवाई कर रहे हैं जहां प्रतिदिन फील्ड में मौजूद अधिकारियों को वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दे रहे हैं।
Social Plugin