बिजौलियां। बिजौलियां थाना क्षेत्र के कांस्या में शुक्रवार को एक युवक का शव राजकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में पेड़ से लटका हुआ मिला। परिजन शव लेकर बिजौलियां सीएचसी पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया। शनिवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द किया। इस दौरान अभिषेक के परिजनों ने चिकित्सालय के बाहर प्रदर्शन कर अभिषेक की मौत को हत्या बताते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। वहीं मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा होने की जानकारी सामने आई हैं।मृतक अभिषेक के काका विजयपाल द्वारा महेंद्र बंजारा समेत अन्य के खिलाफ थाने में दी गई रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों द्वारा घर पर आ कर अभिषेक से मारपीट की गई। उसके बाद उसका शव स्कूल में पेड़ से लटका हुआ मिला। विधायक गोपाल खंडेलवाल भी बिजौलियां पहुंचे और थानाधिकारी लोकपाल सिंह और मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
Social Plugin