Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

विश्व जनसंख्या दिवस समारोह,राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जिला कलक्टर नमित मेहता को प्रशस्ति पत्र दे किया सम्मानित



भीलवाड़ा- विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह गुरूवार को झालाना डूंगरी स्थित राजस्थान इन्टरनेशनल सेंटर में आयोजित किया गया।

राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्ष 2023-24 में उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला कलक्टर श्री नमित मेहता को मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी सहित एसीएमएचओ डॉ रामकेश गुर्जर , आरसीएचओ डॉ संजीव शर्मा को "विश्व जनसंख्या दिवस" पर राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। साथ ही जिला स्वास्थ्य समिति को 9 लाख का चेक देकर किया सम्मानित किया गया।

सीएमएचओ डॉ. गोस्वामी ने बताया कि जनसंख्या स्थायित्व के क्षेत्र में जिले की टीम द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने के फलस्वरूप भीलवाडा जिले ने राज्य में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है। परिवार कल्याण क्षेत्र में इस उत्कृष्ट उपलब्धि के अर्जित करने पर जिला कलक्टर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों तथा निजी चिकित्सालय संस्थानों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले वात्सलय अस्पताल को राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया गया।