सांगरिया में 501 पौधे लगाएंगे कुमावत, सभी पौधे 7 से 10 फ़ीट लंबाई के पुष्कर नर्सरी से मंगवाए

फूलियाकलां | कमलेश शर्मा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ माँ के नाम अभियान से प्रेरित होकर सांगरिया कस्बा निवासी भामाशाह महावीर प्रसाद कुमावत 501 पौधे लगाएंगे। हर पौधे की लंबाई 7 से 10 फ़ीट होगी।  शनिवार को कुमावत ने अपने अभियान की शुरुआत राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय परिसर से की।
कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि वह प्रतिवर्ष पौधारोपण करते है। संस्कृत विद्यालय में पानी की समस्या होने से पौधों को पानी नहीं मिल पाता। जिसको लेकर गत वर्ष विद्यालय परिसर में उनके द्वारा पानी की बोरिंग करवाई गई। 
इस वर्ष 501 पौधारोपण का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं, पौधे शीघ्र बड़े हो इसके लिए पुष्कर नर्सरी से सभी पौधे 7 से 10 फ़ीट लंबाई के मँगवाए हैं। जिनमें करंज, शीशम, शहतूत, अशोक, बोतल पाम, कोनाकार्पस आदि पौधे है।
 पौधारोपण शनिवार से शुरू कर दिया गया हैं। जो सड़क किनारे, चारागाह एवं देवस्थान पर लगाएं जाएंगे। सभी पौधे चले इसके लिए टैंकर से इनको पानी पिलाने और नियमित देखभाल करने का भी जिम्मा उठाया हैं।
राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय सांगरिया की संस्था प्रधान  भाग्यश्री शर्मा ने बताया कि  पूर्व सरपंच एवं भामाशाह हीरालाल  कुमावत व महावीर  कुमावत द्वारा विद्यालय परिसर में  51 पौधे, विद्यालय स्टाफ एवं  विद्यालय में सुप्रीम फाउंडेशन जसवंतगढ़ नागौर द्वारा कार्यरत स्वयंसेवको द्वारा निजी पैसों से 151 पौधे खरीद कर लगाए गए।
 इस दौरान भामाशाह  हीरा लाल कुमावत, महावीर कुमावत, विद्यालय स्टाफ रामप्रसाद कुमावत, हरिराम प्रजापत, महावीर कुमावत व स्वयंसेवक परमेश्वर कुमावत, प्रियंका शर्मा, सुरेश वंजारा, नीलम आरटिया, शैतान रेगर, तेजपाल गुर्जर , राजेन्द्र रेगर  उपस्थित थे।