जिला कलक्टर नमित मेहता व पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने मांडल पंचायत समिति के पीथास ग्राम पंचायत में आयोजित रात्रि चौपाल में आमजन की सुनी परिवेदनाएं


भीलवाड़ा- जिला कलेक्टर नमित मेहता व पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बीती रात पंचायत समिति मंडल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पीथास में आयोजित रात्रि चौपाल में आमजन की परिवेदनाएं सुनी और  मौके पर ही अधिकारियों को परिवेदनाओं के समाधान के लिए निर्देशित किया। रात्रि चौपाल में ग्रामीणों द्वारा राजकीय विद्यालय में कक्षा कक्षों का निर्माण करवाने, पेयजल आपूर्ति, रास्ता से अतिक्रमण हटवाने, खेत में रास्ता दिलाने, पशु चिकित्सालय भवन निर्माण, विद्युत पोल हटाने सहित अन्य परिवाद दिए गए। जिला कलक्टर ने मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को बुलाकर इन प्रकरणों की जांच कर ग्रामीणों की समस्याओं का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।