बिजौलियां।कस्बे के ऐतिहासिक मंदाकिनी कुंड की सफाई का कार्य कस्बेवासियों द्वारा शुरू किया गया।गर्मी के मौसम में कुंड में पानी कम पड़ जाने से पानी सड़ांध मारने लग जाता हैं।इसे लेकर कस्बेवासियों द्वारा सफाई अभियान चलाया जा रहा हैं।विदित हैं कि बारिश के बाद जब कुंड पानी से लबालब हो जाता हैं तो कस्बे के बच्चे यहां बड़ी तादाद में तैरना सीखने के लिए पहुंचते हैं। सफाई कार्य में शम्भू सिंह शक्तावत, देवकरण सोलंकी, प्रमेन्द्र विजयवर्गीय, हनुमान चौहान व संजय सनाढ्य समेत कई कस्बे वासी जुटे हुए हैं।
Social Plugin