टिटोडी के अंडे देखकर जमाने का लगाया जाता पूर्वानुमान इस बार अच्छे जमाने की है संकेत
भीलवाड़ा -मौसम विभाग भले ही आधुनिक संसाधनों से बारिश को लेकर भविष्यवाणी करता है मगर आज भी पौराणिक मान्यताओं में पशु-पक्षियो के आधार पर ही आमजन मौसम का पुर्वानुमान लगाते है। ऐसी ही मान्यता है टिटोडी के अंडों को लेकर है। जहा अगर टिटोडी खेत या जंगल में 4 अंडे देती है तो आगामी दिनो में मानसून को अच्छा माना जाता है। भीलवाड़ा में भी इस बार टिटोडी ने जंगल में 4 अंडे दिए है। जिसके कारण लोगों में अच्छे मानसून की आस जगी है।
भीलवाड़ा के गांव व्यास पंडित राजेंद्र कुमार व्यास का कहना है की वर्तमान में आषाढ़ माह लग चूका है कहीं जगह मानसून पूर्व की बरसात भी हो रही है । लेकिन आगामी दिनों बरसात कैसी होगी इसको लेकर पुर्वानुमान लगाए जा रहे है । इसके बारे में पौराणिक मान्यता में टिटोडी को अंडों को देखकर घोषणा की जाती थी कि आगामी मौसम कैसा रहेगा। टिटोडी अंडों के बारे में बताया जाता है कि तालाब किनारे, बांध किनारे और नदी किनारे अंडे देती है तो उस वर्ष बरसात मध्यम से कम रहती है और अगर वह जंगल और खेतों में देती है तो माना जाता है कि इस वर्ष अच्छी बरसात होती है। इसके बाद यह भी मान्यता है कि अंडों की गिनती से भी अनुमान लगाया जाने लगा है। टिटोडी के 3 अंडों में सामान्य और 4 अंडे देने पर अच्छी बरसात होना बताया जाता है।
Social Plugin