अवैध बजरी दोहन पर लगाम लगाने के लिए बिजयनगर थाना प्रभारी करण सिंह सख्त , खारी नदी में की छापेमारी की कार्रवाई

ब्यावर-अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई को लेकर बिजयनगर थाना प्रभारी करण सिंह सख्त नजर आ रहे हैं जहां लगातार थाना क्षेत्र से गुजरने वाली खारी नदी में छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है ।

जहा बिजयनगर थाना प्रभारी करण सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अवैध बजरी खनन को लेकर सक्त निर्देश दे रखे हैं ऐसे में थाना क्षेत्र से गुजरने वाली खारी नदी में भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। जहां बीती रात जालिया द्वितीय ग्राम पंचायत क्षेत्र से गुजरने वाली खारी नदी में औचक निरीक्षण किया और अवैध बजरी दोहन होने वाले रास्ते को जेसीबी के माध्यम से कटवाये गए।

इस दौरान बिजयनगर थाना प्रभारी ने कहा कि अवैध बजरी दौहन पर अनवरत लगातार कार्रवाई की जा रही है अगर बजरी माफिया जेसीबी द्वारा खुदवाए गए रास्ते को बिगड़ने की कोशिश करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सरकार, प्रशासन व पुलिस  अवैध बजरी दोहन पर लगाम लगाने के लिए प्रतिबद्ध है और इसी के तहत कारवाई की जा रही है।