बिजौलियां। बटुक भैरव जयंती पर विंध्यवासिनी शक्तिपीठ पर बटुक भैरव की विधि-विधान से विषेध पूजा अर्चना कर सुख शांति की कामना की गई।इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष छीतर लाल कुम्हार , कोषाध्यक्ष शक्ति नारायण शर्मा, बालमुकुंद गौड़, कैलाश गौड़, गोपाल सोनी, रामेश्वर चित्तौड़ा, मोहन मालवीय, शंभू माली, मुकेश तिवारी, देवीलाल कोली, ओम तेली, चिंटू मेवाड़ा, नाथू अहीर मौजूद रहे।
Social Plugin