शाहपुरा | राजकीय महाविद्यालय, बनेड़ा में नवीन सत्र 2024-25 हेतु प्रवेश प्रक्रिया निरंतर जारी है। प्राचार्य डॉ. के. एल. मीणा ने बताया की आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार आगामी नवीन सत्र में स्नातक भाग प्रथम में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि दिनांक 03 जुलाई,2024 है। जिसमें 12वीं पास कर चुके सभी विद्यार्थी नियमित अध्ययन हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
साथ ही महाविद्यालय में नियमित अध्ययनरत बी.ए. भाग द्वितीय (सेमेस्टर तृतीय) एवं बी.ए. भाग तृतीय के विद्यार्थी शीघ्र ही प्रवेश शुल्क ई मित्र के माध्यम से जमा करवाएं, बी.ए. भाग द्वितीय (सेमेस्टर तृतीय) एवं बी.ए. भाग तृतीय की नियमित कक्षाएं दिनांक 01 जुलाई, 2024 से पूर्व समय सारणी अनुसार संचालित की जाएगी।
Social Plugin