शाहपुरा जिले के 1 लाख 23 हजार 540 लाभार्थियों के खाते में पेंशन राशि डीबीटी की गई
कलेक्टर शेखावत की मौजूदगी में हुआ आयोजन, लाभार्थियों से संवाद किया
शाहपुरा- पेसवानी | शाहपुरा जिला मुख्यालय पर गुरूवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बढ़ी हुई राशि का लाभार्थियों के खातों में सीधे हस्तांतरण (डीबीटी) किया।शाहपुरा जिले के 1 लाख 23 हजार 540 लाभार्थियों के खाते में पेंशन राशि डीबीटी की गई। जिला स्तरीय समारोह में जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी रामअवतार जाट व पंचायत समिति प्रधान माया जाट मौजूद रहे। इसी समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वर्चुअली लाभार्थियों से संवाद भी किया। एक अप्रैल, 2024 से पेंशन राशि 1,000 रुपये से बढ़ाकर 1,150 रुपए कर दी गई है।
जिला स्तर पर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण एवं आयोजन पंचायत समिति में किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी रामअवतार जाट व पंचायत समिति प्रधान माया जाट मौजूद रहें।
राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास की भावना से राज्य सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति और उनके परिवार को राज्य सरकार की सुविधाओं से लाभान्वित करने को प्रतिबद्ध है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी राम अवतार जाट ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना, लघु एवं सीमान्त वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना तथा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जिनकी बढ़ी हुई राशि का लाभार्थियों के खातों में सीधे हस्तांतरण (डीबीटी) किया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में शहर व ग्रामीण क्षेत्र के सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थी (वृद्धजन, विधवा, निःशक्तजन) ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी राम अवतार जाट ने बताया कि जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के कुल 1 लाख 23 हजार 540 लाभार्थी लाभान्वित हुए हैं। इनमें ग्रामीण क्षेत्र के 1 लाख 18 हजार 296 और शहरी क्षेत्र के 52244 लाभार्थी शामिल है।
Social Plugin