बीसलपुर पाइप लाइन से अवैध कनेक्शन लेने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने का दिया ज्ञापन | Kekri News

एडवोकेट मनोज आहूजा ने बीसलपुर पाइप लाइन से अवैध कनेक्शन लेने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने का दिया ज्ञापन

केकड़ी, पेसवानी 
अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के अजमेर संभागीय अध्यक्ष एडवोकेट डॉ. मनोज आहूजा ने केकड़ी जिला कलेक्टर श्वेता चौहान से मिलकर बीसलपुर पाईप लाइन से अवैध कनेक्शन लेने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।एडवोकेट आहूजा ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि बांदनवाड़ा कस्बे सहित आसपास के गाँवो में कई लोगों ने बीसलपुर पाईप लाइन से अवैध कनेक्शन ले रखा है जो पीने के शुद्ध एवं महंगे पानी से खेती सहित अन्य व्यवसाय कर रहे हैं जबकि लोगों को पीने का पानी भी नहीं मिल पा रहा है। इसके साथ ही सरपंच पुत्र ने भी अपने निजी फार्म हॉउस पर अवैध कनेक्शन ले रखा है जहां पर वो आए दिन स्थानीय अधिकारीयों के साथ पार्टियां करता है इसलिये विभागीय अधिकारी व कर्मचारी कार्यवाही करने से डरते हैं।बीसलपुर पाईप लाइन से पानी चोरों की वजह से कस्बेवासियों सहित आसपास के गाँवो में पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है।आहूजा ने चौहान से निवेदन किया है कि ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाकर उनके अवैध कनेक्शन बंद करवाएं तथा कस्बे सहित आसपास के गाँवो की पेयजल व्यवस्था में सुधार करने की कृपा करावें।