समाज सेवा शिविर में विद्यार्थियों को किया साइबर जागरूक

साइबर क्राइम क्या है, विभिन्न प्रकार से होने वाले साइबर क्राइम के बारे में व इनसे बचने तथा साइबर क्राईम रिर्पोटिंग पोर्टल की विद्यार्थियों को दी जानकारी।


शाहपुरा पेसवानी | राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा में ग्रीष्मकालीन समाज सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार की रचनात्मक गतिविधियां पौधारोपण साफ सफाई,योग आदि संस्था प्रधान श्री कमलेश कुमार मीणा शिविर प्रभारी इकरामुल अंसारी ,अनिल बघेरवाल , धर्मीचंद जैन, शिवराम खटीक, आरिफ खान, अब्दुल मजीद बागवान के कुशल नेतृत्व में किया जा रहा है। 

इस कड़ी में शुक्रवार को साइबर पीस कॉर्प्स नई दिल्ली के वालंटियर के रूप में कार्य कर रहे महेश कुमार कोली ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं  के मध्य साइबर जागरूकता संबंधी वार्ता प्रस्तुत की, जिसमें कोली ने साइबर क्राइम क्या है, विभिन्न प्रकार से होने वाले साइबर क्राइम के बारे में व इनसे बचने तथा साइबर क्राईम रिर्पोटिंग पोर्टल के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।
 इस अवसर पर प्रधानाचार्य कमलेश कुमार मीणा ने अपने आसपास होने वाले साइबर क्राइम के उदाहरण बताएं अनिल बघेरवाल ने ऐआई के बारे में व धर्मीचंद जैन ने  साइबर क्राइम से बचने हेतु वार्ता के दौरान प्रस्तुत टिप्स को बच्चों द्वारा अनुसरण करने के लिए कहा।कार्यक्रम का संचालन अब्दुल मजीद बागवान ने किया और इस कार्यक्रम को बच्चों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण बताया।