शाहपुरा | उपखंड शाहपुरा में कार्यालय निर्धारित समय से पहुँचने के अनुशासन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंगलवार को उपखंड अधिकारी निरमा विश्नोई ने विभिन्न सरकारी कार्यालयों में अधिकारियो तथा कार्मिको की उपस्थिति का औचक निरीक्षण किया |
उपखंड अधिकारी निरमा विश्नोई ने पंचायत समिति कार्यालय, अधिशाषी अभियंता सानिवि, सहायक अभियंता सानिवि शाहपुरा तथा तहसील कार्यालय, शाहपुरा का निरीक्षण किया | निरीक्षण के दौरान पंचायत समिति कार्यालय के 16 कार्मिक और तहसील कार्यालय में 2 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए | संबंधित कार्मिक के नाम कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी निरमा विश्नोई ने पंचायत समिति कार्यालय के प्रत्येक सेक्शन की कार्यप्रणाली का मुआइना किया तथा सभी लंबित प्रकरणों के समयबद्ध रूप से निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियो तथा कर्मचारियो को निर्देशित किया |
उपखंड अधिकारी ने बताया की कार्य संचालन में समयबद्धता के अनुशासन को सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन द्वारा इस प्रकार के आकस्मिक निरीक्षण भविष्य में भी किए जाएँगे तथा लगातार अधिकारियो एवं कर्मचारियों द्वारा कार्यालय समय पर कार्यालय में अनुपस्थित पाये जाने पर सख़्त कार्रेवाई की जाएगी |
Social Plugin