भीलवाड़ा कोर्ट में चोरी के आरोपी ने मजिस्ट्रेट की ओर फेंकी चप्पल मचा हडकंप | Theft accused threw slippers towards the magistrate in the court

भीलवाड़ा कोर्ट में चोरी के आरोपी ने मजिस्ट्रेट की ओर फेंकी चप्पल मचा हडकंप, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज अब जेल से लिया जाएगा प्रोडक्शन वारंट पर 

भीलवाड़ा | भीलवाड़ा जिला एवं सेशन न्यायालय के एसीजेएम कोर्ट में आज उस समय अफरा -तफरी मच गई जब एक विचाराधीन कैदी ने मजिस्ट्रेट की ओर चप्पल फैंकी दी। घटना के समय न्यायालय परिसर में मौजूद वकिलों और पहरी ने विचारादीन कैदी को पकड़कर बाहर लेकर आए वहीं सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और विचारादीन कैदी को जेल छोड़कर आए । वही इस मामले में मजिस्ट्रेट की पेशकार बबीता जैन ने विचाराधीन कैदी के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। Theft accused threw slippers towards the magistrate in the court
                भीलवाड़ा एसीजेएम कोर्ट में आज चोरी के मामले में जेल में बन्द विचाराधीन कैदी इस्माईल खान को लाया गया। जहां उसको मजिस्ट्रेट रुपिंदर सिंह के समक्ष पेश किया गया। इस दौरान किसी बात को लेकर विचाराधीन कैदी आक्रोशित हो गया और उसने अपने पैर से चप्पल निकाल कर  मजिस्ट्रेट के सामने फैक दी। जिसके कारण वहां एक बारगी तो सभी सकते में आ गए। 
                सिटी कोतवाली थाना प्रभारी राजपाल सिंह राठौड ने कहा कि सूचना मिली की एक विचाराधीन कैदी ने सुनवाई के दौरान मजिस्ट्रेट साहब की तरफ चप्पल फैंक दी है। इस पर हम कोर्ट में पहुंचे है। मजिस्ट्रेट साहब की पेशकार बबिता जैन ने विचाराधीन कैदी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करवाया है। जहां हमने धारा 322, 353 में मुकदमा दर्ज किया है चोरी के मामले में विचाराधीन कैदी इलियास जेल में बंद है हम मजिस्ट्रेट की तरफ चप्पल फेंकने के मामले में अब जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लिया जाएगा। 
Theft accused threw slippers towards the magistrate in the court