भीलवाड़ा -भीलवाड़ा व ब्यावर जिले की शरहद से गुजरने वाली खारी नदी में भीलवाड़ा जिले की सीमा में अवैध बजरी का दोहन वधस्तूर जारी है जबकि ब्यावर जिले से गुजरने वाली नदी के क्षेत्र में बिजयनगर थाना प्रभारी करण सिंह द्वारा प्रभावी कार्रवाई करने के कारण बजरी माफिया में खौप है ।
राज्य सरकार की ओर से अवैध बजरी दोहन पर लगाने के लिए सख्त निर्देश दे रखे हैं जहां मुख्य सचिव सुधांशु पंत ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग लेकर प्रदेश के तमाम जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक को अवैध बजरी दोहन पर रोकथाम के लिए सख्त निर्देश दे रखे हैं वही भीलवाड़ा व ब्यावर जिले की शरहद से गुजरने वाली खारी नदी में भीलवाड़ा जिले के क्षेत्र में अवैध बजरी दौहन लगातार जारी है जहां भीलवाड़ा जिले की गुलाबपुरा व शंभूगढ़ पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई नहीं करने के कारण रात व दिन में अवैध बजरी के सैकड़ो ट्रैक्टर गुजर रहे हैं ।
बिजयनगर सीआई करण सिंह ने की प्रभावी कार्रवाई- खारी नदी का कुछ क्षेत्र ब्यावर जिले में आता है उसके लिए क्षेत्र के बिजयनगर थाना प्रभारी करण सिंह प्रभावी कार्रवाई कर रहे हैं खुद करण सिंह रात्रि कालीन गस्त के दौरान नदी में औचक निरीक्षण कर रहे हैं इसी के चलते बजरी माफिया में खौप छाया हुआ है और अवैध बजरी दोहन पर अंकुश लगा है जहां बिजयनगर थाना प्रभारी ने अब तक सरकार की 100 दिन की कार्य योजना के तहत कहीं ट्रैक्टर व जेसीबी जप्त की है जिससे खान विभाग को एक करोड रुपए का राजस्व मिला है जहां बिजयनगर थाना प्रभारी करण सिंह ने कहा कि बजरी पर लगाम लगाना ही हमारा परम उद्देश्य है अगर क्षेत्र में अवैध बजरी दोहन होता है तो उन बजरी माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Social Plugin