अवैध खनन को लेकर प्रशासन सख्त, जीरो टॉलरेंस की नीति अपना की जा रही कारवाई
विशेष अभियान के तहत प्रथम दिन जिले में कुल 21 प्रकरण बनाकर 27 वाहन किए जब्त,
भीलवाड़ा जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में जिले में चलाये जा रहे खनिजों के अवैध खनन/निर्गमन के विरूद्ध विशेष अभियान के प्रथम दिन गुरूवार को जिले में कुल 21 प्रकरण बनाकर 27 वाहन जब्त किये गये। जिनमें से 1 प्रकरण में संबंधित थाना में अवैध खननकर्ताओं के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गईं।
अभियान के प्रथम दिन जिले के शम्भूगढ़ में 2 ट्रेक्टर ट्रॉली खनिज बजरी का अवैध निर्गमन करते हुए, रायपुर में 3 ट्रेक्टर ट्रॉली खनिज बजरी का अवैध निर्गमन करते हुए, आसींद में 1 ट्रेलर खनिज ग्रेनाईट का अवैधन निर्गमन, कारोई में 6 ट्रैक्टर ट्रॉली बजरी का अवैध निर्गमन, रामपुरिया (कारोई) में 2 जेसीबी व 3 ट्रेक्टर ट्रॉली अवैध ईट मिट्टी के खनन, काछोला में 1 जेसीबी व 3 डम्पर खनिज मिट्टी निर्गमन करते हुए जब्त किए गए, साथ ही बडलियास में बजरी की 6 ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त की गई और प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
Social Plugin