शाहपुरा ।
लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित कराने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए तैनात एसएसटी और एफ.एस.टी. दल द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इनके कार्यों का औचक निरीक्षण करने जिला कलक्टर श्री राजेन्द्र सिंह शेखावत शुक्रवार को पंडेर पहुंचे तथा वहां स्थैतिक निगरानी दल द्वारा वाहनों की की जा रही सघन चेकिंग के बारे में जानकारी प्राप्त की, संधारित किए जा रहे रजिस्टर का अवलोकन किया तथा वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने दल के सदस्यों को पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य करने को निर्देशित किया।
Social Plugin