कलेक्टर ने मरनेगा स्थल पर श्रमिकों की उपस्थिति व भुगतान की ली जानकारी

शाहपुरा |
जिला कलक्टर ने माताजी का खेड़ा पंडेर तथा रावत खेड़ा में में मनरेगा अंतर्गत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया और वहां नए तालाब निर्माण के कार्य का निरीक्षण किया तथा निर्देश दिए गए कि तालाब की गहराई का व पानी के बहाव का ध्यान रख के मिट्टी डाली जाए। उन्होंने कार्य स्थल पर पेयजल एवं फर्स्ट एड किट के बारे में जानकारी ली। उन्होंने श्रमिकों के कार्य एवं भुगतान के बारे में जानकारी ली। जिला कलेक्टर ने मेट से कहा कि कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग करें। साथ ही मस्टरोल, श्रमिकों की हाजिरी तथा उनके अनुरूप उपस्थिति की भी जांच की। रावत खेड़ा में नरेगा कार्यं के निरीक्षण के दौरान जहां छाया, पानी की व्यवस्था न पाए जाने पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 

उन्होंने माताजी का खेड़ा में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया और बच्चो से उनकी पढ़ाई के बारे में बातचीत की तथा बच्चों के शैक्षणिक स्तर को बढ़ाने के लिए शिक्षकों को निर्देश दिए।