भीलवाड़ा, 21 अप्रैल। सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय में आज सतरंगी सप्ताह के पांचवें दिन मतदाता रैली एवं फ्लैश मोब का आयोजन प्राचार्य डॉ सावन कुमार जांगिड़ की अध्यक्षता में किया गया।
निर्वाचन साक्षरता क्लब नोडल डॉ शोभा गौतम ने बताया की रैली का प्रारंभ प्रातः 8:30 बजे महाविद्यालय से प्राचार्य डॉ सावन कुमार जांगिड ने जिला प्रशासन की स्वीप टीम की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर किया। रैली बडला चौराहा से होते हुए शास्त्री नगर आयकर कार्यालय तक निकाली गई। रैली का थीम पीला तथा स्लोगन ' मताधिकार का प्रयोग करेंगे, वोट करेंगे वोट करेंगे' रखा गया। रैली के दौरान छात्राओं ने बडला चौराहा एवं शास्त्री नगर चौराहा पर फ्लैश मोब का प्रदर्शन करते हुए आम जन से वार्तालाप किया तथा उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया। रैली का संचालन ईएलसी नोडल डॉ शोभा गौतम द्वारा किया गया।
इस दौरान एनएसएस अधिकारी डॉ के.के.मीणा तथा अंजली अग्रवाल , एनसीसी प्रभारी डॉ प्रगति पांडे, वर्षा सिखवाल,सुखपाल सिंह राठौड़, सतीश कुमार शर्मा, जिला ईएलसी नोडल डॉ ज्ञानचंद भारती , निधि वर्मा, रिद्धि बरवड़ तथा जिला प्रशासन की स्वीप टीम के श्री तेजकरण बाहेड़िया, सुनीता नानकानी ,आयुष सैनी,सुनीता जैन, मंजू छीपा,स्वीप आईकॉन आरू नामा उपस्थित रहे।
Social Plugin