इको क्लब ने पानी के परिंडे लगाकर लिया पक्षियों को बचाने का संकल्प

फूलियाकलां
  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पनोतिया में भारत स्काउट गाइड एवम् संस्कृत भारती के संयुक्त तत्वाधान में ईको क्लब द्वारा बेजुबान पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगाए गए l विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद तेली के निर्देशन में शारीरिक शिक्षक एवं ईको क्लब प्रभारी ओम प्रकाश चौधरी के साथ क्लब के सदस्यों द्वारा विद्यालय प्रांगण में पेड़ों पर पानी के परिंडे बांधे गए l इस अवसर पर विद्यालय के भूगोल व्याख्याता प्रकाश चंद्र चौधरी ने आज के उपभोक्तावादी दौर में पृथ्वी को बचाने के लिए प्रकृति एवं जीवों के बीच संतुलन का महत्व बताया l संस्कृत भारती प्रभारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि राज्य पुरस्कार प्राप्त स्काउट गाइड के साथ ईको क्लब द्वारा प्रति वर्ष इसी प्रकार परिंडे बांधने का पुनीत कार्य किया जाता रहा है l विद्यालय स्टाफ के भोलू राम गुर्जर, वीरपाल कौर, गोपाल लाल, अजय कुमार छीपा, मोहित कुमार वैष्णव, कुलदीप व्यास आदि ने परिंडे लगाने में सहयोग प्रदान किया l