भीलवाड़ा -केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के शकरगढ़ कस्बे में भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे जिसको लेकर शकरगढ़ में तैयारी शुरू कर दी है ।
भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से इस बार भाजपा ने प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया है जहां दामोदर अग्रवाल के समर्थन में कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शकरगढ़ कस्बे में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस चुनावी जनसभा में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी मौजूद रहेंगे ।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की दौरे को लेकर भाजपा ने व्यापक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है जहां शकरगढ़ कस्बे में अस्थाई हेलीपैड बनाया गया है और चुनावी जनसभा का आयोजन होगा इस चुनावी जनसभा में भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के जहाजपुर, मांडलगढ़ व हिंडोली विधानसभा क्षेत्र की पदाधिकारी, कार्यकर्ता व आमजन मौजूद रहेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल 10:00 बजे शकरगढ़ पहुंचेंगे।
Social Plugin