भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस पर संकल्प रैली एवं जयंती समारोह होगा

शाहपुरा, पेसवानी | शाहपुरा डॉ भीमराव अंबेडकर विचार मंच संस्थान की ओर से भारतीय संविधान निर्माता एवं दलित पिछड़े के मसीहा भारत रत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के 133वें जन्म दिवस के उपलक्ष में शाहपुरा कस्बे में विशाल संकल्प रैली एवं जयंती समारोह का आयोजन राष्ट्रीय एकता अखंडता सांप्रदायिक सद्भाव दलित चेतना को लेकर प्रतिवर्ष की तरह किया जा रहा है अंबेडकर विचार मंच के अध्यक्ष सुरेश कुमार घूसर एवं रामचंद्र बेरवा ने बताया कि 14 अप्रैल को प्रातः 10:30 बजे फुलिया गेट से सदर बाजार होते हुए डॉक्टर अंबेडकर सर्किल तक विशाल संकल्प रैली निकाली जाएगी और रैली के समापन पर डॉ अंबेडकर सर्किल पर जयंती समारोह का आयोजित करके संविधान निर्माता को श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे उक्त कार्यक्रम की रूपरेखा को तय करने को लेकर आज अंबेडकर विचार मंच की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें देवीलाल बेरवा, थानमल परिहार, चरणदास खिंची, रमन बेरवा, उमेश परिहार, शांतिलाल बेरवा, मनीष त्रिपाठी, राजेंद्र खटीक, गोपाल बेरवा, आशुतोष जीनगर, राज बेरवा,प्रभु लाल, लादू लाल बेरवा,एवं कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित थे उपस्थित सदस्यों ने सर्व समिति से निर्णय लिया कि नवगठित जिला शाहपुरा में पूरे जिले मे  दलितों पिछड़ों के मसीहा का जन्मदिवस  समारोह पूर्वक मनाया जाएगा अम्बेडकर विचार मंच द्वारा आगामी 11 अप्रैल को सामाजिक न्याय आंदोलन के पितामह ज्योतिबा महात्मा फुले का जन्मदिवस सांय 5 बजे अम्बेडकर स्मारक पर मनाया जाएगा।