भीलवाड़ा |
भीलवाड़ा के नाथद्वारा सराय झूलेलाल कॉलोनी स्थित झूलेलाल मन्दिर में शनिवार को मन्दिर संस्थापक दादा हेमराजमल भगत की 42 वीं वर्षी मनाई गई।
प्रवक्ता मूलचंद बहरवानी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत भजन संगत से कर बाबू लाल शर्मा, पप्पू भगत, सतीश शर्मा, किशन शर्मा, कमल शर्मा, चंदन शर्मा, टेऊं राम भगत, मंघा राम भगत सहित ने उनकी स्मृति में कईं भजन गाकर व श्रद्धालुओं ने कोमल चावला के नेतृत्व में नृत्य व पुष्प वर्षा कर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में वीरूमल पुरसानी, कैलाश कृपलानी, हरीश मानवानी, लाल भगत, किशोर लखवानी, गोरधन जेठानी, मनीष सबदानी, लखन मूलचदानी, जितेंद्र रंगलानी, नाथूलाल लालवानी, ओम गुलाबानी, हेमंत भगत, सुषमा शर्मा, सीमा भगत, हरीश सखरानी, विजय पेशवानी, राजेश थुरवानी सहित कई लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान चेटीचंड महापर्व में उत्कृष्ट सेवा कार्यों हेतु युवा समजशेवी गुलशन विधानी की ओर से हीरा लाल गुरनानी, रमेश सभनानी, राजेश माखीजा, सुरेश लोंगवानी, गोविंद मनकानी, सहित कईं समाजसेवियों का सम्मान व चंद्रशेखर आजाद नगर, शाम की सब्जी मंडी व सिंधु नगर झूलेलाल मन्दिर की श्रेष्ठ झाँकियों को पुरस्कृत किया गया।
Social Plugin