भीलवाड़ा- लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी ने डॉक्टर दामोदर गुर्जर को प्रत्याशी बनाया था जहां डॉक्टर दामोदर गुर्जर का टिकट बदलकर दामोदर गुर्जर को राजसमंद व डॉक्टर सीपी जोशी को भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया है जिसके बाद कांग्रेस के राजनेताओं व कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है ।
कांग्रेस पार्टी ने विगत चार दिन पूर्व सवाई माधोपुर जिले के रहने वाले सेवानिवृत पुलिस अधिकारी डॉक्टर दामोदर गुर्जर को भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया था जहां डॉक्टर दामोदर गुर्जर ने देव दर्शन कर कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से संवाद किया इस दौरान दामोदर गुर्जर बाहरी होने के कारण कुछ जगह अंदर खाने विरोध शुरू हुआ । जहां आज कांग्रेस पार्टी ने पुन टिकट परिवर्तन कर डा दामोदर गुर्जर को राजसमंद व डॉक्टर सीपी जोशी को भीलवाड़ा से उम्मीदवार बनाया है।
डॉ सीपी जोशी कांग्रेस के वरिष्ठ राजनेता है जहां डॉक्टर सीपी जोशी ने राजसमंद जिले के नाथद्वारा सीट से वर्ष 1980 में पहला चुनाव लड़ा जहां वह विजयी हुए 1980 के बाद जोशी 1985 में दूसरी बार विधायक चुने गए जबकि 1990 में डॉक्टर सीपी जोशी को हार का सामना करना पड़ा । वहीं वर्ष 1998 में तीसरी बार विजयी हुए ओर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पहले कार्यकाल में प्रदेश के शिक्षा व पंचायत राज मंत्री रहे वहीं वर्ष 2003 में पुन चौथी बार विधायक चुने गए लेकिन वर्ष 2008 के विधानसभा चुनाव में नाथद्वारा से कल्याण सिंह से मात्र एक बोट से हार गए थे। वहीं वर्ष 2009 में उन्होंने भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से पहला चुनाव लड़ा और मनमोहन सिंह की सरकार में पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री बने साथ ही उनको कार्यकाल के अंतिम वर्ष में रेल मंत्रालय का भी प्रभार मिला था। वही वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव उन्होंने जयपुर ग्रामीण सीट से लड़ा था उस दौरान जोशी को हार का सामना करना पड़ा वहीं वर्ष 2018 में पुन नाथद्वारा से चुनाव लड़ा और पांचवीं बार विधायक चुने गये ओर प्रदेश में विधानसभा अध्यक्ष बने साथ ही वर्ष 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में नाथद्वारा से हार का सामना करना पड़ा।
एक बोट से हारने के बाद बने थे सांसद- डॉक्टर सीपी जोशी वर्ष 2008 के विधानसभा चुनाव में नाथद्वारा से भाजपा प्रत्याशी स्वर्गीय कल्याण सिंह से मात्र एक वोट से पराजित हुए थे उसके बाद वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में जोशी को भीलवाड़ा से उम्मीदवार बनाया और विजयी हुए।
जोशी ने चंबल पेयजल योजना के कारण भीलवाड़ा में पाई थी प्रसिद्धी- वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में डॉक्टर सीपी जोशी विजयी हुऐ थे उस दौरान भीलवाड़ा जिले में पेयजल की काफी दिक्कत थी उसी को देखते हुए यहां चंबल पेयजल योजना स्वीकृत करवाई जिसके कारण आज गांव-गांव में चंबल का पानी आ रहा है मगर वर्ष 2014 तक चंबल का पानी भीलवाड़ा के ग्रामीण क्षेत्र में नहीं पहुंचने पर जोशी ने अपना वादा निभाया ओर जोशी ने उस समय कहा था कि जब तक चंबल का पानी भीलवाड़ा जिले में नहीं पहुंचता है तो मैं भीलवाड़ा से चुनाव नहीं लडूंगा उस दौरान जोशी ने भीलवाड़ा लोकसभा सीट छोड़कर वर्ष 2014 में जयपुर ग्रामीण क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ा था वहां हार का सामना करना पड़ा।
Social Plugin