*''मेरा पहला वोट देश के लिए'' कार्यक्रम आयोजित*
भीलवाडा- सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय में गुरूवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में मेरा पहला वोट देश के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्राचार्य डॉ. अनिल सुराणा ने छात्राओं को मतदान की शपथ दिलाई तथा आने वाले लोकसभा चुनाव में भय मुक्त व शांति पूर्वक राष्ट्रहित में मतदान करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम मे स्वयंसेविकाओं ने अपना अमूल्य मत देश के विकास में लगाने और आसपास के अनभिज्ञ लोगों को भी मतदान हेतु जागरूक करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम अधिकारी के.के. मीना ने बताया कि मेरा पहला वोट देश के लिए कार्यक्रम युवाओं की सार्वभौमिक प्रबुद्ध भागीदारी सुनिश्चित करने की अभिनव पहल है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अंजली अग्रवाल ने स्वयंसेविकाओं को वोटर हेल्पलाइन एप के बारे में जानकारी प्रदान की और प्रथम बार वोट करने वाली छात्राओं को अधिकाधिक मतदान करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ.सरोज मेहता, सुधा नवल व अन्य उपस्थित रहे।
Social Plugin