भीलवाड़ा -लोकसभा आम चुनाव 2024 की तैयारियों की जांच करने तथा जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा निर्भीक रूप से चुनाव कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना के संबध में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नमित मेहता और जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने मतदान केंद्रों का संयुक्त निरीक्षण किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमली
तथा राउमावि नान्दशा (खालसा) के मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्रों पर सफाई व्यवस्था, शौचालय तथा पेयजल की उपलब्धता, दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप की व्यवस्था परखी। जिला कलक्टर ने कहा कि मतदान केंद्रों में मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इस दौरान उपखंड अधिकारी श्री दिव्यराज सिंह चूंडावत मौजूद रहे।
*पोषाहार चखकर परखी एमडीएम गुणवत्ता*
जिला कलक्टर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नान्दशा (खालसा) में विद्यालय में बन रहे मिड-डे-मील का निरीक्षण किया जिसमें चावल बनाया हुआ था। उन्होंने मिड-डे-मील को चखकर गुणवत्ता को परखी। उन्होंने मिड-डे-मील की गुणवत्ता को अच्छा बताया। जिला कलेक्टर ने पौष्टिक आहार शुद्धता के साथ बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मिड-डे-मील प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि मसालों एवं अन्य सामग्री आउटडेट नहीं हो, स्वच्छता एवं पौष्टिकता का विशेष ध्यान रखा जाए। बाल गोपाल दूध वितरण योजना के अंतर्गत बच्चों को दूध नहीं मिलने पर जिला कलक्टर ने रिपोर्ट मांगी। जिला कलक्टर ने कहा कि पोषाहार मेन्यू के अनुसार बच्चों को पोषाहार दिया जाए।
इसके पश्चात जिला कलक्टर ने उपखंड कार्यालय, उपकारागृह तथा गंगापुर पुलिस थाने का भी निरीक्षण किया।
Social Plugin