अवैध बजरी दौहन को लेकर ग्रामीणों ने किया तहसील कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन



भीलवाड़ा- जिले के आसींद उपखंड क्षेत्र के परासोली ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने बजरी दोहन पर रोक लगाने की मांग को लेकर आज तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन कर तहसीलदार को कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा। वही इस मामले में आसींद तहसीलदार का कहना है कि जल्द ही हम एक सामूहिक टीम बनाकर कार्रवाई कर ग्रामीणों को राहत देंगे।

जहां आसीन्द तहसीलदार भंवरलाल सेन ने कहा की तहसील क्षेत्र के पारसोली गांव के पास से गुजरने वाली नेखाड़ी नदी मैं बजरी खनन को लेकर ग्रामीणों ने आज हमें ज्ञापन सौपा है। जहां ग्रामीणों ने इस नदी में बजरी दोहन पर लगाम लगाने की मांग की है मैं इस मामले में उपखंड अधिकारी से वार्ता कर एक विशेष टीम का गठन किया जाएगा । इस टीम में राजस्व, प्रशासन, पुलिस और खाने विभाग के अधिकारियों को सम्मिलित किया जाएगा। यह टीम सामूहिक रूप से नेखाडी नदी में बजरी दौहन पर लगाम लगाने की कार्रवाई कर ग्रामीणों को राहत देने का काम करेगी।

 वहीं इस मामले में क्षेत्र के ग्रामीणों ने बजरी माफिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि आए दिन बजरी माफिया के द्वारा ग्रामीणों के साथ बदसलूकी एवं महिलाओं के साथ अभद्रता का व्यवहार किया जाता है| इससे आहत होकर सैकड़ो ग्रामीण महिला पुरुषों ने तहसील कार्यालय पहुंचे एवं ज्ञापन सौंपा | ग्रामीणों की मांग है कि परासोली क्षेत्र में अवैध बजरी दोहन पर रोक लगाई जाए एवं अवैध बजरी दोहन करने वाले लोगों पर सख्त कार्यवाही की जाए|  जहां ग्रामीणों ने कहा कि अगर प्रशासन इस पर कार्रवाई नहीं करता है तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी पुलिस एवं प्रशासन की होगी।