भीलवाड़ा -जयपुर से चित्तौड़गढ जाते समय भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने स्वागत के दौरान प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि देशभर में मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा जा रहा है और प्रदेश में 15 टिकट वितरण के बाद कोई नाराजगी नहीं है हम सब एक परिवार के लोग हैं किसी को यहां मौका मिलता है तो किसी को दूसरी जगह मिलता है भाजपा पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता हमेशा सेवा कार्य में लगे रहते हैं जबकि कांग्रेस पार्टी सिर्फ चुनाव में दिखाई देती है।
लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र से पुन प्रत्याशी बनाए जाने के बाद आज जोशी जयपुर से चित्तौड़गढ़ जा रहे थे इस दौरान भीलवाड़ा जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर भदाली खेड़ा के निकट भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष , चित्तौड़गढ़ सांसद व प्रत्याशी सीपी जोशी का स्वागत किया।
स्वागत के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कहा कि भाजपा सिर्फ चुनाव की ही तैयारी नहीं करती है भाजपा सेवा कार्य करती है जबकि कांग्रेस पार्टी सिर्फ चुनाव में दिखाई देती है । भाजपा का प्रत्येक राजनेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता लगातार प्रत्येक दिन संगठनात्मक, सेवात्मक व रचनात्मक काम में अग्रणी रहता है कोरोना काल के समय भी तब राजस्थान में कांग्रेस की सरकार थी उस समय सरकार के मुखिया रहे व मंत्री फाइव स्टार होटल में थे उस समय भी सेवा का कार्य बीजेपी के कार्यकर्ता ने किया है।लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारी पूरी है लोकसभा के लिए 15 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है 10 टिकट और होंगे। हमारा लक्ष्य 25 से 25 सीट पर राजस्थान में कमल खिलाकर मोदी पुन सरकार बनानी है।
प्रदेश की 25 लोकसभा सीट में से 15 सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा के बाद कुछ जगह नाराजगी के सवाल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि पार्टी एक परिवार है मिल बैठकर नाराजगी दूर कर लेंगे हम सब एकजुट है हम कमल के निशान पर चुनाव लड़ रहे हैं देश में नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ रहे हैं। सभी एक परिवार के लोग हैं किसी को मौका मिलता है किसी को नहीं मिलता है किसी को ओर जगह मौका मिलता है 10 प्रत्याशियों की घोषणा भी जल्द हो जाएगी।
बाईट- सीपी जोशी
प्रदेश अध्यक्ष भाजपा
Social Plugin