बिजौलियां।शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज द्वारा गौहत्या बन्द करवाने को लेकर सांकेतिक भारत बन्द के समर्थन में गौरक्षक शहीद श्री मुरलीधर बोहरा गौशाला परिवार द्वारा गौशाला चौराहा, मंडोल बांध पर गौहत्या बन्द करो, गौहत्यारों को फांसी दो, गौमाता को राष्ट्र माता घोषित करो जैसे नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान गौशाला संचालक रामफूल धाकड़, निलेश सनाढय, कमलेश रेगर, संजय प्रजापत, सुरेश धाकड़, सुरजमल धाकड़, गोविन्द कुमावत, ओमप्रकाश धाकड़, अर्जुन धाकड़, अरविंद प्रजापत सहित कई गौसेवक मौजूद रहे।
Social Plugin