बिजौलियां । गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज महिला मण्डल द्वारा राजभवानी वाटिका में धूमधाम से फागोत्सव मनाया गया।अध्यक्षा चन्द्रकला पंचोली ने बताया कि इस मौके पर सभी महिलाओं द्वारा भजन-कीर्तन किए गए।साथ ही गुलाल-अबीर व फूलों से होली खेली गई और एक दूसरे को शुभकामनाएं दी।बालिकाओं द्वारा राधाकृष्ण बन कर नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई।प्रान्त अध्यक्ष ममता शर्मा,जिलाध्यक्ष रजनी शर्मा व उपाध्यक्ष वन्दना शर्मा समेत कई महिलाएं मौजूद रही।
Social Plugin