ट्रेन की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत हादसा या आत्महत्या पुलिस जुटी जांच में


भीलवाड़ा- जिले के मांडल थाना इलाके से गुजर रही भीलवाड़ा - अजमेर रेल लाइन पर आज अज्ञात कारणों के चलते ट्रेन की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत हो गई। पुलिस पति-पत्नी की मौत के कारणो की जांच कर रही है कि आखिर हादसा है या आत्महत्या ।

जहां मांडल थाना क्षेत्र के ए एस आई नंदलाल गुर्जर ने कहा की भीलवाड़ा जिले के महुआ खुर्द का रहने वाला 20 वर्षीय किशन पिता शंकर लाल भील जो पैसे से ट्रैक्टर ड्राइवर है वो ओर उसकी पत्नी 18 वर्षीय पूजा बाइक से थाना क्षेत्र के जोधडास से महुआ खुर्द जा रहे थे । किशन लाल का विवाह एक महा पूर्व ही माण्डल थाना क्षेत्र की जोधडास गांव की पूजा के साथ हुआ था जहां किशन अपने ससुराल जोधडास में होली व दुलंदी का पर्व मनाने के बाद आज दोनों पति-पत्नी मोटरसाइकिल से अपने घर महुआ खुर्द जा रहे थे। इस दौरान जोधडास गांव के निकट से गुजर रही रेलवे लाइन के निकट पहुंचे, जहा मदार - उदयपुर लोकल पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से दोनो की मौत हो गई। सूचना पर मांडल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनो मृतकों के शव को एमजी हॉस्पिटल की मोर्चरी पहुंचाया। प्रारंभिक जांच के अनुसार करीब एक माह पूर्व ही दोनो की शादी हुई थी। पुलिस का कहना है की यह हादसा है या आत्महत्या इसकी गहनता से जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने दोनों मृतको के शवो का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वही हादसे के बाद करीब 30 मिनट तक ट्रेन घटनस्थल पर ही खड़ी रही जिसके कारण यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।