जिला कलक्टर नमित मेहता ने किया होलिका दहन, जिले की सुख समृद्धि की कामना की


भीलवाड़ा- जिला कलक्टर नमित मेहता ने रविवार को भीलवाड़ा क्लब में होली पूजन कर जिलेवासियों की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की। जिला कलक्टर नमित मेहता तथा जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने इस दौरान आरती कर होली पूजन किया। उसके बाद उन्होंने मंत्रोच्चार के बीच होलिका दहन किया। कंडो के साथ इको फ्रेंडली होली जलाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।

इससे पूर्व सभी अधिकारियों ने हस्ताक्षर कर मतदाता शपथ भी ली। 

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री रतन कुमार, जिला परिषद सीईओ श्री शिवपाल जाट, उपखंड अधिकारी श्री ए एन सोमनाथ सीएमएचओ डॉक्टर सीपी गोस्वामी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।