एनएसयूआई ने किसानों के सम्मान में निकाली ट्रैक्टर रैली

भीलवाड़ा -कांग्रेस व एनएसयूआई की ओर से आज छात्र स्वाभिमान व किसानों के सम्मान में विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली इस ट्रैक्टर रैली में शिरकत करने आए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि मै कांग्रेस व राहुल गांधी का सच्चा सिपाही हूं मेरा भविष्य और मेरा फैसला मेरे हाथ में नहीं बल्कि हमारे नेता के हाथ में है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसान विरोधी बताया और कहां की किसानों के सम्मान में आज भीलवाड़ा से ट्रेक्टर रैली की शुरुआत हुई है और प्रदेश के हर जिले में इनका आयोजन होगा।

एनएसयूआई की ओर से आज भीलवाड़ा में छात्र स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर व एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ ने शिरकत की। जहां कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष का छात्र संगठन ने शहर के सुखाडिया सर्कल पर भव्य स्वागत किया।  स्वागत के बाद भीलवाड़ा शहर में विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली गई।

जहा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि आज भीलवाड़ा शहर मे भीलवाड़ा की छात्र शक्ति ने हिंदुस्तान के अंदर जो किसान भाई आंदोलन कर रहे हैं उन किसान आंदोलन को समर्थन देने के साथ ही छात्रों के स्वाभिमान के लिए " छात्र स्वाभिमान" सम्मेलन आयोजन हो रहा है जिसमें एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ सहित छात्र शक्ति ने शिरकत की है हमने किसानों के सम्मान में भीलवाड़ा शहर में ट्रैक्टर रैली निकाल कर संदेश दिया कि हिंदुस्तान के किसान के साथ एनएसयूआई का जवान और इस देश का जवान कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी की किसान विरोधी नीतियों को जवान जनता तक पहुंचाने के लिए काम करेगी। एनएसयूआई इसके लिए एक प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी जिसकी शुरुआत आज भीलवाड़ा से हुई। भीलवाड़ा की छात्र शक्ति एकत्रित होकर हिंदुस्तान के किसानों को ताकत देने का काम किया है ।

 क्या यह आपके लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी है जिस सवाल पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने कहा कि यह एक एनएसयूआई का प्रोग्राम है एक महीने से छात्रों ने तैयारी कर रहा है मेने भी राजनीति की शुरुआत एनएसयूआई से की है इसलिए एनएसयूआई मेरा परिवार है।

पार्टी आपको प्रत्याशी बनाती है तो क्या आप चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो जिस सवाल पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने कहा कि धीरज गुर्जर कांग्रेस व राहुल गांधी का सच्चा सिपाही है मेरा भविष्य ओर फैसला मेरे हाथ में नहीं बल्की हमारे नेता के हाथ में हैं।