मंत्री जवाहर सिह बैडम का बड़ा बयान पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के नेताओं की मारी गई मति कुछ नेताओं का शुद्धिकरण करके लाया जा रहा है भाजपा में।

भीलवाड़ा-प्रदेश के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बैडम ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कार्यवाहक मुख्यमंत्री चीप सेक्रेटरी को बताने के सवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के कुछ नेताओं की मती मारी गई है हम उनका कुछ शुद्धिकरण कर रहे हैं और कुछ लोगों को तो शुद्धिकरण करके हमारे यहां लाया जा रहा है।

प्रदेश के गृह ,डेयरी ,पशुपालन राज्य मंत्री जवाहर सिंह बैडम आज भीलवाड़ा जिले के प्रवास पर रहे जहां भीलवाड़ा जिले की सहाडा विधानसभा क्षेत्र के गुंदली गांव में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया ।उसके बाद मंत्री भीलवाड़ा पहुंचे जहां भीलवाड़ा में भाजपा पदाधिकारी ने भव्य स्वागत किया ओर भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली ।

बैठक के बाद राज्य मंत्री जवाहर सिंह बैडम ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस की निति पर काम कर रही है हर वंचित वर्ग को सरकार की योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। हमारी सरकार का विजन भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान, अपराध मुक्त राजस्थान और विकास की दृष्टि से नंबर वन राजस्थान बनाने का हम काम कर रहे हैं वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जयपुर में मुख्य सचिव को कार्यवाहक मुख्यमंत्री बताने के सवाल पर पलटवार करते हुऐ जवाहर सिंह बैडम ने कहा कि सरकार के मुखिया व सरकार के अधिकारी आपसी सामंजस्य से सरकार चलाते हैं जो मुख्यमंत्री के निर्देश है उनकी अक्षररत पालन की जा रही है । जबकि अशोक गहलोत की सरकार के समय कोई भी ऑर्डर पास होता तो पहले गहलोत जहाज लेकर दिल्ली जाते थे और दूसरे मध्यस्थ ग्रुप से बात कर हाई कमान से बात करते थे तब तक प्रदेश अत्याचार ,बलात्कार और पेपर लीक जैसी घटना हो जाती थी पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने कार्यकाल में प्रदेश में कुछ कर भी नहीं पाए। पूर्व मुख्यमंत्री तो दिल्ली व जयपुर के बीच यात्रा करते रहे वही राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर कहा कि  राहुल गांधी बयान वीर है काही की न्याय यात्रा है उन्होंने हिंदुस्तान के साथ अन्याय किया जब कांग्रेस की सरकार थी तो निर्णय लेने से पहले अमेरिका की तरफ देखती थी आज कम से कम देश दुनिया मोदी व भारत की तरफ देखते हैं । वर्तमान में राजस्थान सुशासन की ओर बढ रहा है राजस्थान सुनहरा राजस्थान बनेगा। इसी दौरान मंत्री जवाहर सिंह बैडम ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तो मती मारी गई है हम उनका कुछ शुद्धिकरण कर रहे हैं ओर कुछ लोगों को तो शुद्धिकरण करके भाजपा मे लाया भी जा रहा है।