भीलवाड़ा -अपने आप को मुख्यमंत्री का सचिव बताकर उत्तराखंड सरकार में स्कूलों में कपड़ा सप्लाई का सरकारी टेंडर दिलाने के मामले में करोड़ों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है । जहां भीलवाड़ा शहर की प्रतापनगर थाना पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर उत्तराखंड से अपने आपको मुख्यमंत्री का सचिव बताने वाले एक ठग को गिरफ्तार किया है । वहीं इस फर्जी सचिव को आज भीलवाड़ा न्यायालय में पेश किया है जहा न्यायालय ने इनको रिमांड पर सौंपा है।
जहां भीलवाड़ा शहर के प्रतापनगर थाने के एएसआई साबिर मोहम्मद ने कहा कि उत्तराखंड निवासी सौरभ वत्स अपने आपको मुख्यमंत्री का निजी सचिव बताकर भीलवाड़ा शहर में रहने वाले कपड़ा व्यवसायी व नगर परिषद के उपसभापति रामनाथ योगी के साथ कपड़े का सरकारी टेंडर दिलाने के मामले में एक करोड़ 15 लाख की ठगी की है इस मामले में नगर परिषद के उपसभापति रामलाल योगी ने प्रतापनगर थाने में मामला दर्ज करवाया जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश पर प्रतापनगर थाना प्रभारी सुगन सिह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया । जहां प्रतापनगर थाने मे ठगी करने वाले आरोपी के खिलाफ धारा 406, 420 ,120 भी में मामला दर्ज कर ठगी करने वाले आरोपी की तलाश शुरू की। जहा उत्तराखंड से अपने आप को मुख्यमंत्री का सचिव बताने वाले सौरभ वत्स पिता बृजमोहन वत्स को गिरफ्तार किया है। जिसको आज भीलवाड़ा न्यायालय में पेश किया गया है जहां न्यायालय ने उनको रिमांड पर सौपा है।
स्कूल में टेंडर दिलाने के नाम पर हुई ठगी -देहरादून निवासी सौरभ वत्स उत्तराखंड सरकार में संचालित सरकारी स्कूलों में स्कूल ड्रेस निर्माण के लिए कपड़े का टेंडर दिलाने के नाम पर भीलवाड़ा के कपड़ा व्यवसायी से एक करोड 17 लाख रूपये की ठगी की है।
अन्य मुलजिमों की भी तलाश जारी- अपने आपको मुख्यमंत्री का सचिव बताकर ठगी करने वाले सौरभ वत्स को गिरफ्तार कर लिया है बाकी सुभाष महरिया व एक उत्तराखंड सीएम के पूर्व सचिव पीसी उपाध्याया सहित अन्य मुलजिमों की तलाश कर रहे हैं।
अपने आपको बताता था सीएम का सचिव -कपड़ा व्यवसाय से ठगी करने वाले आरोपी अपने आपको सीएम का सचिव बताकर ठगी करते थे।
अन्य थाने में भी मामले हैं दर्ज- जहां प्रतापनगर थाने की ए एस आई साबिर मोहम्मद ने कहा कि ठगी करने वाले आरोपियों के खिलाफ देहरादून थाने में इसी प्रकार ठगी करने के चार मुकदमो के साथ ही मुरादाबाद व दिल्ली में भी मामला दर्ज है।
बाईट- साबिर मोहम्मद
एएसआई पुलिस थाना, प्रतापनगर
Social Plugin