भीलवाड़ा -पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के साथ हो रही ज्यादती, अत्याचार व हिंसा के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी द्वारा शहर के सूचना केंद्र चौराहे पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया और जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, विधानसभा संयोजक अनिल जैन की विशिष्ट उपस्थिति में प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पुतले की शवयात्रा निकलकर पुतला फूंका गया।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प.बंगाल सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने इस अवसर पर कहा कि पश्चिम बंगाल में निरंकुशता अपने चरम है। टीएमसी की विभाजनकारी नीति राज्य के सुनहरे भविष्य को अंधेरे में धकेल रही है। पश्चिम बंगाल का आम जनमानस काफी डरा हुआ है। ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी सरकार पश्चिम बंगाल में मानवता को कुचल रही है और तुष्टिकरण के नाम पर मौन साधकर बैठी हुई है। संदेशखाली में महिलाओं के खिलाफ हुई हिंसा और अत्याचार की घटनाओं की भारतीय जनता पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करती है।
पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान जिला उपाध्यक्ष अविनाश जीनगर, बाबूलाल आचार्य, जिला महामंत्री भगवती प्रसाद जोशी, जिला मंत्री गोपाल तेली, जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, सुभाष मंडल अध्यक्ष मनीष पालीवाल, गणेश मंडल अध्यक्ष घनश्याम सिंघीवाल, प्रताप मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह जादौन, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजू पालीवाल, एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष महेंद्र मीणा, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष पूरण डीडवानिया, मुकेश चेचाणी, मनोज बुलानी, मीनाक्षी नाथ, आकाश मालावत, उदय कुमावत, विजय हिंगोरानी, अशोक टहिलानी, गोपाल सोनी, अनिल पूरी, कैलाश सोनी, बृजराज कृष्ण उपाध्याय, लक्ष्मीनारायण डीडवानिया, पियूष सोनी, राहुल सोनी, रौनक हिंगड़, सीपी जोशी, रेखा पूरी, इंदु बंसल, नेहा नागर, पुरषोत्तम बैरवा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Social Plugin