भीलवाड़ा- लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों पर चर्चा के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता व जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत की मौजूदगी में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के उपखंड अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों व विभिन्न प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सभी उपखंड अधिकारियों तथा पुलिस के अधिकारियों से अपने-अपने क्षेत्रों में चुनाव के मद्देनजर की गई तैयारियों और संवेदनशील बूथों को लेकर की जा रही कार्यवाही के संबंध में जानकारी ली गई।जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को मतदान केन्द्रों का संयुक्त निरीक्षण करने, क्रिटीकल मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर सतत् निगरानी करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही वल्नेरेबल पोकेट्स क्षेत्रों में विशेष भ्रमण कर कॉन्फिडेंस बिल्डिंग करने
व भयग्रस्त मतदाताओं का चिन्हिकरण करने एवं कार्ययोजना तैयार करने के लिए निर्देशित किया।
*माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के खिलाफ बिना किसी भेदभाव और दबाव के निष्पक्ष होकर करें सख्त से सख्त कार्यवाही*
जिला निर्वाचन अधिकारी मेहता ने कहा कि प्रशासन और पुलिस के मूवमेंट और एक्शन पर ही भयमुक्त, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया निर्भर करती है। सुव्यवस्थित कार्ययोजना बनाकर उसके अनुरूप कार्य करें। उन्होंने कहा कि चुनावी समय में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाले तथा आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की निगरानी रखे। शराब, मादक पदार्थों का एकत्रिकरण, वितरण और तस्करी संबंधी घटनाओं पर बहुत अधिक सजग रहते हुए निरंतर निगरानी रखनी होगी। उन्होंने कहा कि माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के खिलाफ बिना किसी भेदभाव और दबाव के निष्पक्ष होकर सख्त से सख्त कार्यवाही करें।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने व्यय संवेदनशील पॉकेट्स, क्रिटीकल व वल्नरेबल मतदान केन्द्रों के चिन्हीकरण, कानून व्यवस्था, मतदान केन्द्रों पर संयुक्त भ्रमण के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने उपखंड अधिकारियों तथा पुलिस अधिकारियों से सामंजस्य स्थापित रखते हुए कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि चुनावी दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों और व्यक्तियों को चिन्हित करें और निचले स्तर से सटीक फीडबैक प्राप्त कर उसके अनुरूप निरोधात्मक कार्यवाही करें।
*चुनाव प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों की बैठक आयोजित*
इसके पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने लोकसभा चुनाव में नियुक्त सभी प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक लेकर निर्देश दिये कि विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी चुनाव को निष्पक्ष, भयमुक्त, पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए समन्वयता के साथ कार्य करें। साथ ही समस्त अधिकारियों को आयोग के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करते हुए आगामी चुनाव संबंधी जिम्मेदारियों को सक्रिय रहकर निर्वहन करने की बात कहीं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक मे संपूर्ण निर्वाचन कार्यों का समन्वयन, नियंत्रण, पर्यवेक्षण और मॉनिटरिंग कार्य प्रकोष्ठ, मतदान एवं मतगणना दल गठन प्रकोष्ठ, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ, लेखा प्रकोष्ठ,पर्यवेक्षण प्रकोष्ठ,सामान्य व्यवस्था प्रकोष्ठ,यातायात पीएलओ प्रकोष्ठ, ,डाक मतपत्र एवं मतपत्र मुद्रण प्रकोष्ठ, भुगतान प्रकोष्ठ, मीडिया प्रकोष्ठ, आदर्श आचार संहिता, नियंत्रण कक्ष प्रकोष्ठ, निर्वाचन व्यय लेखा मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ, ईवीएम वीवीपैट प्रकोष्ठ, वीडियोग्राफी प्रकोष्ठ, शिकायत निवारण एवं वोटर हैल्पलाईन प्रकोष्ठ, संचार व्यवस्था प्रकोष्ठ, स्वीप आदि प्रकोष्ठ के कार्यो व जिम्मेदारियों की समीक्षा करते हुए प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी व सह प्रभारी अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक विमल सिंह सहित, एडीएम सिटी वंदना खोरवाल, यूआईटी सेक्रेटरी अभिषेक खन्ना सहित जिले के उपखंड अधिकारी, तहसीलदार तथा पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
Social Plugin