लोकसभा आम चुनाव-2024 जिला कलक्टर नमित मेहता ने मतदान दल कर्मियों के प्रशिक्षण का किया निरीक्षण निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की पूर्ण पालना के साथ सूचितापूर्वक लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने के दिए निर्देश



भीलवाड़ाका जिला कलक्टर नमित मेहता ने शुक्रवार को माणिक्य लाल वर्मा टेक्सटाईल काॅलेज में मतदान दल कार्मिकों को दिए जा रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने सभी प्रशिक्षण कक्षों में जाकर लोकसभा आम चुनाव-2024 के संबंध में आयोग के दिशा निर्देशों की जानकारी, मास्टर टेªनर्स द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण बिन्दुओं का बारिकी से अवलोकन किया। जिला कलक्टर ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान दल कार्मिकों को कहा कि वे गंभीरतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करें। लोकसभा चुनाव संबंधी किसी भी प्रकार की शंका का समाधान इस प्रशिक्षण में प्राप्त कर लेंवे।

जिला कलक्टर ने कहा कि मतदान दिवस तथा मतदान दिवस से एक दिवस पूर्व के 48 घंटे बहुत महत्वपूर्ण होते है। इस अवधि में की जानी वाली तैयारियों के संबंध में तथा आदर्श आचार संहिता की पूर्ण पालना संबंधी दिशा निर्देश प्रशिक्षणार्थियों को दिए। उन्होंने कहा कि सूचितापूर्वक लोकसभा चुनाव-2024 को सम्पन्न करवाना है। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्रीमती वंदना खोरवाल, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्री नारायण जागेटिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। उपजिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार ने राजकीय पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय, तिलक नगर में प्रशिक्षण का जायजा लिया। इस दौरान प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण श्री मोहम्मद ताहिर आदि मौजूद रहे।