प्रधानमंत्री ने वीसी के माध्यम से कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय, भीलवाड़ा, के नवीन भवन का किया लोकार्पण



भीलवाड़ा- कर्मचारी राज्य बीमा निगम स्वतंत्र भारत का सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने वाला प्रथम एवं अग्रणी संस्थान रहा है। स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात से ही भारत के श्रमिकों को विभिन्न प्रकार के चिकित्सा हितलाभों एवं नकद हितलाभों की व्यवस्थित प्रणाली के माध्यम से अनवरत अपनी यात्रा जारी रखे हुए है। स्वयं और आश्रितों के लिए पूर्ण चिकित्सा देखभाल के अलावा, जो कि बीमा योग्य रोजगार के पहले दिन से स्वीकार्य है, बीमित व्यक्ति बीमारी, अस्थायी या स्थायी अक्षमता आदि के कारण शारीरिक संकट के समय में विभिन्न प्रकार के नकद लाभों के भी हकदार हैं।

अधिक से अधिक श्रमिकों की सेवा हेतु निगम के अनेक नए अस्पतालों, चिकित्सा महाविद्यालयों एवं औषधालयों इत्यादि का शिलान्यास एवं लोकार्पण समय-समय पर किया जाता रहा है। जिससे कि निगम भारत के सभी जिलों में अपनी उपस्थिति से हितलाभों का वितरण और बेहतर तरीके से कर सके। 

आज 25 फरवरी, 2024 को देश भर में फैले कर्मचारी राज्य बीमा निगम के 21 विभिन्न अस्पतालों, चिकित्सा महाविद्यालयों एवं औषधालयों का लोकार्पण एवं उद् घाटन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा वर्चुअल माध्यम से राजकोट, गुजरात से किया गया। इसी कड़ी में कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय, भीलवाड़ा, राजस्थान के सुसज्जित एवं भव्य नवीन भवन का लोकार्पण भी माननीय प्रधानमंत्री के कर कमलों द्वारा किया गया।

लोकार्पण समारोह भीलवाड़ा औषधालय परिसर में आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता माननीय सांसद श्री सुभाष चंद्र बहेरिया जी द्वारा की गई। कार्यक्रम में माननीय विधायक श्री अशोक कोठारी, श्री प्रशांत मेवाड़ा, पार्षद श्रीमती नैना व्यास एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ सी.पी. शर्मा भी उपस्थित रहे। कर्मचारी राज्य बीमा निगम, उप क्षेत्रीय कार्यालय, उदयपुर के प्रभारी श्री राजीव नाल द्वारा सभी माननीय अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का संबोधन उपस्थित जनसमूह ने स्क्रिन पर सीधा प्रसारण देखा। कार्यक्रम के पश्चात माननीय अतिथियों ने नवीन औषधालय परिसर का दौरा किया एवं निगम द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर किया। कार्यक्रम के अंत में श्री राजीव लाल द्वारा सभी माननीयों को धन्यबाद ज्ञापित किया।