भीलवाड़ा- जिले की जहाजपुर कस्बे के चावड़िया चौराहे पर आज एक किसान अपने खेत पर जाने के रास्ते में आ रही पेड़ की टहनियों को कटवाने की मांग को लेकर निजी कंपनी के मोबाइल टावर पर चढ़ गया सूचना मिलते ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसान से समझाइए कर रास्ते से पेड़ की टहनियो को कटवार का काम शुरू किया ।
जहा जहाजपुर पुलिस उप अधीक्षक हंसराज बेरवा ने कहा कि जहाजपुर निवासी दिनेश प्रजापत अपने खेत पर जाने के रास्ते से पेड़ की टहनिया कटवाने की मांग को लेकर आज मोबाइल टावर पर चढ़ गया सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार, थाना अधिकारी सहित हम मौके पर पहुंचे और किसान से समझाइस कर रास्ते में आ रही पेड़ की टहनिया कटवाई गई।
किसान लंबे समय से कर रहा था मांग -किसान दिनेश प्रजापत लंबे समय से अपने खेत पर जाने के रास्ते से पेड़ की टहनियों को कटवाने को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से मांग कर रहा है जहां किसान दिनेश प्रजापत का कहना है की रास्ता बहुत सकडा है और पेड़ की टहनिया आने से बड़े वाहन व खेत में ट्रैक्टर व बेल गाड़ी जाने में दिक्कत होती है लगातार में टहनिया कटवाने की मांग कर रहा हूं लेकिन प्रशासन ने इस और ध्यान नहीं दिया इसी कारण आज चावडिया चौराहे पर मोबाइल टावर पर चढ़कर अपनी मांग रखी।
Social Plugin