डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने किया भीलवाड़ा दौरा, जिलेवासियों ने किया आत्मीय स्वागत



भीलवाड़ा- उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा के रविवार को भीलवाड़ा प्रवास के दौरान जिलेवासियों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। डॉ. बैरवा का जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं आमजनों ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया। 

उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा के आगमन पर  नगर परिषद टाउन हॉल में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में  उपमुख्यमंत्री महोदय का मांडल विधायक श्री उदयलाल भडाणा, सहाड़ा विधायक श्री लादूलाल पितलिया, नगर परिषद सभापति श्री राकेश पाठक, प्रशांत मेवाड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों तथा आयोजन समिति से संयोजक अभिषेक बड़ोदिया, मुकेश शर्मा, नारायण मण्डोवरा, हरिओम गोस्वामी, 
गजेन्द्र सिंह, प्रकाश भील, सत्यनारायण माली ,महावीर गोस्वामी, रोहित पुरी, लोकेश बैरवा, देवेश सुवालका, श्रृषभ शर्मा, निर्मल साल्वी तथा अम्बेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी-कर्मचारी एसोसिएशन (अजाक) भीलवाड़ा से एसआर सिंह, प्रकाशचन्द  जाटव ,महासचिव अतुल गुरावा, चन्द्रभान बुनकर, रणजीत खोईवाल, महावीर खोईवाल
सोहन लाल बैरवा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों संघटनो तथा समाज बंधुओं ने साफा पहनाकर तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत अभिनंदन किया। 

इस दौरान डिप्टी सीएम डॉ बैरवा ने बताया कि सामाजिक समारोह समाज में एकता और समरसता का भाव पैदा करते है, सभी को एकजुट होकर समाज ओर प्रदेश के विकास में अपना योगदान देना चाहिए, डिप्टी सीएम ने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार जताया।



उन्होंने बताया कि किसी भी समाज के विकास का आधार समग्र शिक्षा से ही संभव है, इसलिए लोग बिना भेदभाव के अपने बच्चों को समुचित शिक्षा दिलवाने का प्रयास करे, कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की संख्या में समाज के महिला, पुरुष मौजूद रहे। उन्होंने जिले की कराटे की प्रतिभावान खिलाड़ी हेतल गोयल को सम्मानित किया।