भीलवाड़ा- जिले से गुजरने वाले भीलवाड़ा ब्यावर राजमार्ग पर आसींद के निकट आज रोडवेज बस वह सब्जी से भरी पिकअप गाड़ी में आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसके कारण पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं रोडवेज में सवार लगभग एक दर्जन यात्री के हल्की चोट आई है सूचना मिलते ही आसींद व ब्यावर जिले की बदनोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची वह घायलो को उपचार के लिए आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे उपचार के लिए भेजा गया।
जहां बदनोर थाना प्रभारी भंवरलाल जाट में कहां की आसींद क्षेत्र में स्थित भगवान श्री देवनारायण जन्मस्थली मालासेरी से जयपुर के बीच चलने वाली राजस्थान पथ परिवहन निगम की बस मालासेरी से जयपुर की ओर जा रही थी जहां भीलवाड़ा ब्यावर राजमार्ग पर बदनोर थाना क्षेत्र के परा बालाजी के पास ब्यावर की तरफ से आ रही अनार से भरी पिकअप गाड़ी में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जहां हादसे में पिकअप चालक गंभीर घायल हो गया वहीं रोडवेज में यात्रा कर रहे लगभग एक दर्जन यात्रियों के भी चोटे आई जिनको आसींद सामुदायिक अस्पताल में उपचार के लिए रेफर किया गया।
सड़कों पर बिखरे अनार- पिकअप गाड़ी अनार से भरी हुई थी जहां रोड पर अनार बिखर गए जहां ग्रामीणों ने रोड पर बिखरे अनार को समेट कर अपने घर ले गए।
पीकप गाडी ड्राइवर बुरी तरह फसा गाड़ी में- हादसा इतना भीषण था की अनार से भरी पिकअप गाड़ी राजमार्ग के नीचे खाई में जा गिरी जहां पिकअप गाड़ी को जेसीबी के माध्यम से सीधा करके बुरी तरह से पिकअप चालक को एक घंटे की मस्कत के बाद बाहर निकाला और गंभीर घायल पिकअप चालक को आसींद चिकित्सालय में उपचार के लिए रेफर किया।
Social Plugin