जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने किया एफएलसी कार्य का निरीक्षण


भीलवाड़ा- जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  नमित मेहता ने बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, प्रतापनगर के परिसर में ईवीएम वेयरहाऊस  में निर्वाचन में प्रयुक्त होने वाली मशीनों के प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) कार्य का निरीक्षण किया।

उन्होंने प्रथम स्तरीय जांच कार्य में लगे इंजीनियरों एवं कर्मचारियों से जांच प्रक्रिया की पारदर्शिता के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने ईवीएम, वीवीपैट,  बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट की एफएलसी व मॉक पॉल की पूरी प्रक्रिया का जायजा लिया, साथ ही स्ट्रांग रूम सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को एफएलसी के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने एवं बेहतर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।

भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत जिला स्तर पर ईवीएम मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच 5 फरवरी से 14 फरवरी तक किया जाना है। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  ने ईवीएम व वीवीपेट मशीनों का फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) कार्य का अवलोकन किया।