सामूहिक विवाह सम्मेलन में 21 जोड़े बने हमसफर

 

बिजौलियां। देव डूंगरी देवनारायण मन्दिर पर गुर्जर समाज के वार्षिक बंधेज पूर्णाहुति व तृतीय नि:शुल्क गुर्जर समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन में  21 जोड़ों ने भगवान देवनारायण को साक्षी मानकर दाम्पत्य जीवन की शुरुआत की। सम्मेलन में अतिथियों ने संबोधित करते हुए कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन होने से समाज का उत्थान होगा, बिजौलियां के सम्मेलन से प्रेरित होकर पूरे राजस्थान में सामूहिक विवाह सम्मेलन की प्रक्रिया निरंतर चलनी चाहिए।


गुर्जर समाज देशभक्त एवं राष्ट्रभक्त कौम है, गुर्जर जाति ने देश के लिए अनगिनत बलिदान दिए हैं। बिजौलियां किसान आंदोलन के प्रणेता विजय सिंह पथिक कि कर्मभूमि है और बिजौलियां मेवाड़ की रियासत है और मेवाड़ के इतिहास को बचाने वाली मां पन्नाधाय गुर्जर के बलिदान को कभी भूलाया नहीं जा सकता है। गुर्जर समाज में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की जरूरत है, बेटी शिक्षित होने से दो परिवारों में जागरुकता होती है। राजस्थान गुर्जर महासभा के प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनट मंत्री कालूलाल गुर्जर, अखिल भारतीय गुर्जर महासभा राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष रामप्रसाद धाभाई, उप जिला प्रमुख शंकरलाल गुर्जर, गुलाबपुरा नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन धनराज गुर्जर, पीसीसी सदस्य नीरज गुर्जर, ऊपरमाल बरड़ खैराड क्षैत्र गुर्जर महासभा अध्यक्ष नेवालाल गुर्जर सरपंच, देवनारायण गुर्जर सेवा संस्थान बिजौलिया अध्यक्ष सुधीर कोतवाल, अखिल भारतीय गुर्जर महासभा बिजौलिया तहसील अध्यक्ष मुकेश गुर्जर,  युवा गुर्जर महासभा बिजौलिया तहसील अध्यक्ष महेंद्र गुर्जर, गुर्जर महासभा तहसील उपाध्यक्ष रामराज गुर्जर, गुर्जर महासभा तहसील उपाध्यक्ष संजय गुर्जर, विधायक प्रत्याशी रूपेश शर्मा, जसुजीकाखेडा सरपंच भेरूलाल गुर्जर, नरेश फौजी बेगूं, सामाजिक कार्यकर्ता नन्दलाल गुर्जर आदि ने संबोधित किया। गुर्जर समाज की ओर से गुर्जर समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन बिजौलिया में सहयोग करने वाले नेवालाल गुर्जर सरपंच, दयाराम गुर्जर, देबीलाल गुर्जर, कल्याण गुर्जर, रंगलाल गुर्जर, रमेश गुर्जर, छितर गुर्जर, नन्दा गुर्जर, भोजा गुर्जर, रामपाल गुर्जर, नन्दकिशोर गुर्जर, संजय गुर्जर, मुकेश गुर्जर, बबलू गुर्जर, दुर्गाशंकर गुर्जर, यादवेंद्र धाभाई, महेंद्र गुर्जर आदि भामाशाहों का आभार व्यक्त किया गया।

 कार्यक्रम का मंच संचालन नंदलाल गुर्जर पत्रकार एवं भैरूलाल प्रेमपुरा ने किया। इस दौरान गोपाल गुर्जर, भोजराज गुर्जर, चौवनलाल गुर्जर, श्रवण गुर्जर, धनराज गुर्जर, किशनलाल गुर्जर, जुगराज गुर्जर, महेंद्र गुर्जर, नंदा गुर्जर, महेंद्र कुमार गुर्जर, रमेश गुर्जर, जीतमल गुर्जर, प्रहलाद गुर्जर, मनीष गुर्जर, लालाराम गुर्जर, हरनाथ गुर्जर, गिरधारीलाल गुर्जर, रामलाल गुर्जर, सहित गुर्जर समाज बन्धु मोजूद रहे। ऊपरमाल बरड़ खैराड क्षैत्र गुर्जर महासभा अध्यक्ष सरपंच नेवालाल गुर्जर ने सम्मेलन आयोजन में योगदान देने वाले सभी भामाशाह व युवाओ एवं समस्त समाज बंधुओं का आभार जताया।